डिजिटल मार्केटिंग क्या है | व्यवसाय ऑनलाईन प्रमोट केसे करे | Digital Marketing Kya Hai | Business Online Pramot Kese Kare




हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको बताऊंगा कि Digital Marketing Kya Hai अगर आपका भी कोई बिजनेस है और उसे ऑनलाइन करना चाहते हो तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे कर सकते हो और उसे कैसे प्रमोट कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है और यह सारा काम ऑनलाइन ही होता है तो चलिए स्टार्ट करते हैं

मार्केटिंग दो प्रकार की होती है इनबॉउंड मार्केटिंग और आउट बाउंड मार्केटिंग इनबॉउंड मार्केटिंग वह होती है जब कस्टमर आप तक पहुंचता है कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए और आउट बाउंस मार्केटिंग वह  होती है जब आपको किसी सर्विस से प्रोडक्ट को बेचने के लिए कस्टमर तक जाना होता है

ये भी पढ़े: क्या मैं घर बैठे पैसे कमा सकता हूं ?

Digital Marketing

अगर आपका कोई बिजनेस है तो आपने कभी ना कभी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैनर प्रिंट करवाया होंगे पोस्टर भी प्रिंट करवाए होंगे न्यूज़ पेपर में ऐड दिया होगा तो आपने यह काम सिर्फ अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया है ठीक यह सारे काम जब ऑनलाइन करते हैं  बिजनेस को प्रमोट करने के लिए तो उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं

आजकल सब अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर रहे हैं तो आपके लिए भी जानना जरुरी है की Digital Marketing Kya Hai .ऑनलाइन करने से उनको बहुत बेनिफिट मिल रहा है जितना बेनिफिट उन्हें ऑफलाइन में नहीं मिलता था आज उन्हें ऑनलाइन में मिल रहा है क्योंकि ऑनलाइन में उनकी बिक्री बहुत हो रही है आजकल सब ऑनलाइन ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं इसलिए ऑनलाइन पर आपको बहुत सारे ग्राहक मिल सकते हैं तो आपको भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन करना चाहिए।

अगर आपने अभी-अभी अपने बिजनेस को शुरू किया है तो उसे ऑनलाइन जरूर प्रमोट करना ताकि आपकी बिक्री में बढ़ोतरी हो और ऑनलाइन में सबसे अच्छी बात यह है की आप किसी भी देश की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं और अपना माल बेच सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग से सबसे बड़ा लाभ आपको यह होता है कि आप बहुत ही कम समय में अपने ब्रांड या अपने सर्विस या अपने प्रोडक्ट को फेमस कर सकते हैं।


Digital Marketing कैसे करे

डिजिटल मार्केटिंग करने के 2 तरीके होते हैं पहले तरीके में आपको अपनी वेबसाइट बनाकर उसे प्रमोट करना होता है यह फ्री होता है बस आपको डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होती है और फिर इस वेबसाइट का SEO  किया जाता है

और दूसरे तरीके में अपनी सर्विस और प्रोडक्ट का फेसबुक पर ट्विटर पर  गूगल पर ऐड चलाकर से प्रमोट किया जाता है।

seo kya hota है seo कैसे karte है

SEO का पूरा नाम search engine optimization होता है  इसका उपयोग करके वेबसाइट को Rank कराया जाता है
यह दो प्रकार के होते है

on page seo Digital Marketing Kya Hai

on page seo इसलिए किया जाता है ताकि अपनी वेबसाइट ऑप्टिमाइज हो जाए

वेबसाइट ऑप्टिमाइज करने के लिए  टाइटल डिस्क्रिप्शन और परमा लिंक में उनकी की-वर्ड को इंक्लूड किया जाता है। जिस की-वर्ड पर वेबसाइट को रैंक करवाना होता है

इसके अलावा हेडिंग्स का प्रॉपर उपयोग किया जाता है इमेजेस का यूज किया जाता है

ALT Tag  में कीवर्ड का यूज किया जाता है।

कंटेंट कॉपी नहीं होना चाहिए कॉपी का मतलब है किसी दूसरी website से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।

वेबसाइट की डिजाइनिंग अच्छी होनी चाहिए।

वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर में सबमिट करना चाहिए।

SiteMap.xml फाइल अपलोड करनी चाहिए।

robots.txt फाइल अपलोड करनी चाहिए।

अगर कोई ब्रोकन लिंक हो तो उसे redirect करना चाहिए।

ये सरे rules on page seo में फॉलो किये जाते है।

 Off Page Seo Digital Marketing Kya Hai

Off page seo में अपनी वेबसाइट के लिंक किसी दूसरी वेबसाइटों पर पेस्ट की जाती है जिससे दूसरी वेबसाइटों से अपनी वेबसाइट पर ट्राफीक आ सकें

जैसे social book marking sites, Question Answer sites, article submission sites, guest posting , forum posting ,infographic submission, image sharing जैसी sites पर अपनी link शेयर की जाती है। जिससे अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक increase होता है।

Paid Pramotion Digital Marketing Kya Hai और कैसे करते है

Paid pramotion करने के लिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस का ऐड चलाना होता है और ऐड चलाने के लिए पैसों की जरूरत होती है लेकिन यह seo  से ज्यादा कारगर है

आप डिफरेंट प्लेटफार्म पर ऐड चला सकते हैं जैसे फेसबुक,टि्वटर,लिंकडइन,यूट्यूब और गूगल पर भी आप ऐड चला सकते हैं।



Ad चलाने के लिए आपको कैंपेन क्रिएट करना होता है और इस कैंपेन में अपनी ऑडियंस को चुनना होता है

ऑडियंस के बाद आप अपना ऐप चला सकते हैं लेकिन ऑडियंस सही टारगेट होनी चाहिए ऑडियंस सही टारगेट होने पर ही आप अपने बिजनेस की ग्रोथ कर सकते हैं।

जैसे कि आप arts  के टीचर है और आपने एड चलाया और आपने अपनी ऑडियंस साइंस के स्टूडेंट्स को चुना है जैसा कि आप टीचर आर्ट्स के हैं तो साइंस वाले स्टूडेंट्स आपके पास पढ़ने नहीं आ सकते इसका मतलब आपने ऑडियंस गलत टारगेट की है।

अगर आपका बजट कम है और आप ऐड चलाना चाहते हैं तो आप फेसबुक से स्टार्ट कर सकते हैं और अपना मिनिमम बजट 1 दिन का ₹100 रख सकते हैं। अगर आपका वजन ज्यादा है तो मैं आपको गूगल ऐड सजेस्ट करूंगा

जब आप ऐड चलाओगे तो आपका पैसा फालतू में डिटेक्ट नहीं होगा जब आपके ऐड पर क्लिक होगा तब ही फेसबुक और गूगल आपके पैसे काटेगा अगर आपके ऐड पर क्लिक नहीं हो रहा है तो वह आपके पैसे नहीं काटेगा।

अगर आप चाहते हैं कि ऐड पर ज्यादा click  हो तो अपने ऐड को क्रिएटिव बनाएं ऐसा करने के लिए आप फोटोशॉप का यूज कर सकते हैं और या फिर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर को भी हायर कर सकते हैं।

आज आपने जाना की Digital Marketing Kya Hai ,Digital Marketing Kese Karte hai ,Digital Marketing Kyo Krte hai

Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें ?




उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट “डिजिटल मार्केटिंग क्या है | व्यवसाय ऑनलाईन प्रमोट केसे करे” पसंद आया होगा, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। क्यों की ज्ञान बाटने से बढ़ता है। और यैसे ही ज्ञान बर्धक पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहिये। धन्यबाद॥

Comments

Popular posts from this blog

Sevala Maharaj ki vichardhara

करोड़ो रुपयों की मालकिन एडल्ट फिल्म स्टार 'जेसिका जेम्स' की हुई अचानक मौत, सामने आया ये सब...