ब्लॉग से कम से कम कितने समय में पहला भुगतान ले सकते हैं, अगर मैं एक नया ब्लॉगर हूं तो?
गूगल एडसेंसे 100 डॉलर पूरे होने पर भुगतान करता है। जब जब आप 100 डॉलर पूरे करेंगे गूगल आपको भुगतान करता चलेगा। यह आप पर निर्भर करता है की आप अपनी वेबसाइट से 100 डॉलर कितनी जल्दी जल्दी कमाते हैं।
आपने कहा की आप नए ब्लॉगर हैं तो ऐसे में 100 डॉलर आपके लिए जल्दी कामना संभव नहीं है।
वेबसाइट की कमाई निर्भर करती है निम्न बातों पर –
1 – आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक हो
2 – आपकी वेबसाइट ऐड पर ज्यादा क्लिक हो
3 – क्लिक किये गए ऐड की प्राइस वैल्यू भी ज्यादा हो
अगर ऊपर लिखे तीनों बिंदु आपके पक्ष में हैं तो आप 100 डॉलर जल्दी जल्दी कमाते जायेंगे।
हर इंसान की लव लाइफ में आते हैं ये 5 स्टेज, जानें आप कौन से स्टेज में हैं?
एक जरूरी बात:
गूगल नए ब्लॉगर को हाई प्राइस वाला ऐड नहीं देता। नए ब्लॉगर को शुरुआत में 0.01, 0.02, 0.03, 0.04, 0.05 तक के ऐड ही मिलते हैं। हालाँकि इतने कम प्राइस वाले ऐड में भी आप जल्दी 100 डॉलर पूरा कर सकते हैं पर शर्त है की आपकी वेबसाइट पर महीना कम से कम 10,000 से ज्यादा का ट्रैफिक होना चाहिए। गूगल एडसेंसे से पैसा तभी आएगा जब – High Traffic + High Add Impression + High Add Click Ratio आपकी वेबसाइट पर हो।
मेरा अपना अनुभव यह कहता है की – Organic Search Traffic जिस वेबसाइट का जितना अधिक होगा वह वेबसाइट उतना अधिक पैसा कमायेगी।
अब आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की आप कहाँ हैं !
धन्यवाद
Comments
Post a Comment