Posts

Showing posts from November, 2019

Digital Marketing क्या है और आपके Business के लिए क्यों जरुरी है?

Image
जैसे की हम जानते हैं की ये युग  Digital  का है. ऐसे में यदि आपको  Digital Marketing क्या है  पता नहीं तो शायद आप दूसरों से थोड़े पीछे हो सकते हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि हमें अपने बदलते युग के साथ साथ चलना है नहीं तो हम कहीं पीछे रह जायेंगे. और ये बात business में भी लागु होती है. वो दिन गए जब लोग घर घर जाकर अपने चीज़ों के बारे में बताते थे, इस प्रकार की strategy आज के दोर पर चल पाना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन के तरह है. क्यूंकि इससे समय की बहुत बर्बादी होती है और इतने कम समय में इतने लोगों तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन सा है. ऐसे में Digital Marketing के बहुत ही बढ़िया उपाय है अपने Products की marketing के लिए. जिससे बहुत ही कम समय में Companies अपने targeted ग्राहकों के निकट पहुँच सकते हैं. यदि हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो हम ये पाएंगे की विज्ञापनों का स्वरुप काफी बदल सा गया है. पहले लोग अपने विज्ञापनों को ऐसी जगह पर चलाते थे जहाँ ज़्यादातर लोगों की निगाह पड़े, जैसे की टीवी विज्ञापनों , रेडियो और तमाम तरीकों को अमल में लाया जाता था. लेकिन ये बात अब कारगर न हो क्यूंकि आज के

SEO क्या है और ये आपके लिए क्यूँ जरुरी है ?

Image
SEO क्या है (What is SEO in Hindi) और ये Blog के लिए क्यूँ जरुरी है? ये सवाल अक्सर बहुत से नए Bloggers को बहुत परेशान करता है. आज के इस digital युग में अगर आपको लोगों के सामने आना है तब Online ही वो एकमात्र जरिया है जहाँ आप एक साथ करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं. यहाँ चाहे तो आप खुद video के माध्यम से उपस्तिथ हो सकते हैं या फिर अपने contents के द्वारा लोगों तक अपनी बात पंहुचा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको search engines के first pages में आना होगा क्यूंकि यही वो pages हैं जिन्हें visitors ज्यादा पसंद करते हैं और trust भी करते हैं. लेकिन यहाँ तक पहुँचना उतना आसान काम नहीं है क्यूंकि इसके लिए आपको अपने Articles का सही ढंग से एसईओ करना होगा. मतलब की उन्हें सही तरीके से Optimized करना होगा जिससे वो Search Engine में rank हो सके. और इसकी प्रक्रिया को ही SEO कहते हैं. वहीँ आज के इस article में हम SEO किसे कहते हैं और इसे कैसे करें के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे. यूँ कहे तो Blogging की जान है एसईओ. ऐसा इसलिए क्यूंकि आप चाहे तो कितनी भी अच्छी article लिख लें अगर आपक

Blogger Me Custom Domain Name Kaise Add Karen (Godaddy)

Image
पहले article में main आपके बता दिया था के free में blog या website कैसे बनाते हैं. अगर आप पहली बार हमारे blog में आये है तो ये जरुर पढ़े, free blog/website kaise banaye? आप सोच रहे होंगे के free का blog तो हमने बना लिया तो उसमे domain की क्या जरुरत? तो पहले आप ये जान लें के Domain Name kya hai? Blogger जो के Google का product है, वो आपको free main blog बनाने का मौका देता है. इसका मतलब ये नहिं के आप अपना blog उसमे ही चलाओ. एक free blog एक sub-domain name के साथ आता है. में आपको बता देता हूँ के sub domain क्या होता है. जब आप कोई domain name खरीदते हो तो आप उसे use करके और भी बहुत सारे domain बना सकते हो. जो आपका main domain है वो father हुआ तो सारे sub-domain उसके child. जैसे के हमारा domain है,  https://vrhearingroup.blogspot.com/  तो इसके sub-domain कुछ इस प्रकार होंगे; mobile. https://vrhearingroup.blogspot.com/ , news. https://vrhearingroup.blogspot.com/ .net, etc. Blogger में Domain Name Use करने के फयिदें Blogger में custom domain name use करने के बहुत सी फयिदे हैं. अगर

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | व्यवसाय ऑनलाईन प्रमोट केसे करे | Digital Marketing Kya Hai | Business Online Pramot Kese Kare

Image
हेलो फ्रेंड्स आज मैं आपको बताऊंगा कि Digital Marketing Kya Hai अगर आपका भी कोई बिजनेस है और उसे ऑनलाइन करना चाहते हो तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे कर सकते हो और उसे कैसे प्रमोट कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है और यह सारा काम ऑनलाइन ही होता है तो चलिए स्टार्ट करते हैं मार्केटिंग दो प्रकार की होती है इनबॉउंड मार्केटिंग और आउट बाउंड मार्केटिंग इनबॉउंड मार्केटिंग वह होती है जब कस्टमर आप तक पहुंचता है कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए और आउट बाउंस मार्केटिंग वह  होती है जब आपको किसी सर्विस से प्रोडक्ट को बेचने के लिए कस्टमर तक जाना होता है ये भी पढ़े:  क्या मैं घर बैठे पैसे कमा सकता हूं ? Digital Marketing अगर आपका कोई बिजनेस है तो आपने कभी ना कभी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैनर प्रिंट करवाया होंगे पोस्टर भी प्रिंट करवाए होंगे न्यूज़ पेपर में ऐड दिया होगा तो आपने यह काम सिर्फ अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया है ठीक यह सारे काम जब ऑनलाइन करते हैं  बिजनेस को प्रमोट करने के लिए तो उसे डिजिट

What is SEO in Hindi | अपनी Site पर Traffic कैसे बढ़ाये ?

Image
ये भी पढ़े:  क्या मैं घर बैठे पैसे कमा सकता हूं ? क्या आपने कभी goolge पे search किया है। what is seo in hindi और क्या आपने blogging अभी अभी start की है और क्या आप अपनी वेबसाइट को pramot करना चाहते हो आप चाहते हो की आपकी site पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये। आज में आपको बताऊंगा What is seo in hindi. आप अपनी site का seo करके अपनी site पर हजारो लोगो का traffic ला  सकते हो। अगर आपकी कोई company website है तो आप उस पर भी traffic ला सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी थोड़ी मेहनत करनी होगा। तो जानते है seo का पूरा नाम search engine optimization  है। seo का use हम इसलिए करते है ताकि अपनी site या blog की ranking boost कर सके। अगर आपकी website पर visitor ज्यादा time तक visit कर रहा है तो आपकी website की rank boost हो जाएगी। और अगर आपकी website पर visitor काम समय के लिए visit कर रहा है तो आपकी वेबसाइट की rank काम हो जाएगी। इसे Dwell Time कहते है। अगर आप चाहते हो की आपकी वेबसाइट rank करे तो dwell time ज्यादा होना चहिये। seo दो प्रकार का होता है। On-Page SEO

Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें ?

Image
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे, Flipkart भारत की सबसे अधिक popular shopping site है, जहाँ पर आप लग-भाग हर एक आम-जिंदगी की चीज़े खरीद सकता है जैसे कि बहुत सारी companies अपने products को promote करने के लिए या फिर अधिक से अधिक बेचने के लिए Affiliate Marketing का राह चुनती है, उसी तरह Flipkart भी अपनी website के द्वारा बेचे जाने वाले products के लिए फ्री Affiliate Program offer करती है जिसे कोई भी बड़ी आसानी से join कर सकता है.. आज हम Flipkart Affiliate Program के बारे में विस्तार से जानेंगे. सबसे पहले हम यह जानेंगे कि इस Affiliate Program को join कैसे करते हैं और फिर हम जानेंगे कि आप Flipkart Affiliate Program से अधिक से अधिक लाभ कैसे उठा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. Flipkart Affiliate Program को कैसे Join करें? Flipkart Affiliate Program को join करना बहुत ही आसन है. आपको बस इस प्रोग्राम के लिए, signup करना है और फिर आप इस प्रोग्राम के एक सदस्य बन जाते हैं. Flipkart Affiliate Program को signup करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये. इस लिंक पर click

BHIM App से पैसे कैसे कमायें?

Image
नमस्कार, आप सब लोग BHIM App के बारे में तो जानते ही होंगे. यदि आप इस आप के बारे में नहीं जानते तो हमारा नीचे दिया गया article पढ़िए: यदि आप इस App के बारे में जानते हैं या फिर इसे already use कर रहें हैं, तो आज मैं आपको कुछ ऐसा बताने जा रहा हूँ जिससे कि आप इस app से पैसे कमा सकते हैं. जी हैं! मैं आज इस post में आपको BHIM App के referral program के बारे में बताने जा रहा हूँ. वैसे तो BHIM App के Google Playstore में already बहुत सारे downloads हो चुके हैं लेकिन फिर भी इस App अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इसके referral प्रोग्राम को शुरू करने का कदम उठाया गया है. BHIM App Referral Program: Refer करें और पैसे कमाएँ इस scheme के तहत, BHIM app को हर एक नयें बंदे को introduce करने पर आपको ₹10 का cashback दिया जायेगा. प्रधानमंत्री जी ने सूचना देते हुए यह भी कहा, कि यदि आप एक दिन में 20 लोगों को refer करेंगे, तो आप ₹200 कमा लेंगे. इस referral प्रोग्राम की सूचना देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने quote करते हुए कहा कि, “बस दूसरे लोगों को BHIM App को use करना स

MoneyTap से Loan कैसे ले या पाये? details in Hindi

Image
यह MonetTap भी एक loan देने वाली company हैं. MoneyTap एक अच्छा आधारित Credit line App हैं. यह personal loan के साथ-साथ credit card और personal credit line में भी सहायक हैं. यह minimum of 3000 रु. से 5 लाख तक लोन प्रोवाइड करती हैं. यह india में सभी को loan देती आ रही हैं. जिसके लिए आपको कुछ documents information भरने होगे. ताकि आपको loan मिलने में सक्षम हो. इसलिए ध्यानपूर्वक डिटेल्स भरे और सही-सही भरे. MoneyTap से लोन लेने के लिए क्या-क्या चाहिए (आवशयक दस्तावेज) आधार कार्ड PAN card Email ID Mobile Number सबसे पहले अपने mobile phone में MoneyTap Download कर लीजिये. निचे download बटन से करें. Download Now download करने के बाद इससे open करें और जीमेल id से Account बना लीजिये. फिर उसमे अपना Name, Date of birth, PAN Card, age(उम्र), city, income सब बेसिक इनफार्मेशन डाल दीजिये. इसके बाद आपके पास Pre-Approved का मेसेज आएगा. उसके बाद final Approval के लिए Bank की तरफ से कोई एक एजेंट आपके दस्तावेजो और KYC वेरीफाई करने के लिए आपके घर आएगा. KYC प्रक्रिया