What is SEO in Hindi | अपनी Site पर Traffic कैसे बढ़ाये ?


ये भी पढ़े: क्या मैं घर बैठे पैसे कमा सकता हूं ?


क्या आपने कभी goolge पे search किया है। what is seo in hindi

और क्या आपने blogging अभी अभी start की है और क्या आप अपनी वेबसाइट को pramot करना चाहते हो

आप चाहते हो की आपकी site पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये।

आज में आपको बताऊंगा What is seo in hindi.

आप अपनी site का seo करके अपनी site पर हजारो लोगो का traffic ला  सकते हो।

अगर आपकी कोई company website है तो आप उस पर भी traffic ला सकते हो।

लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी थोड़ी मेहनत करनी होगा।

तो जानते है

seo का पूरा नाम search engine optimization  है।

seo का use हम इसलिए करते है ताकि अपनी site या blog की ranking boost कर सके।

अगर आपकी website पर visitor ज्यादा time तक visit कर रहा है तो आपकी website की rank boost हो जाएगी।

और अगर आपकी website पर visitor काम समय के लिए visit कर रहा है तो आपकी वेबसाइट की rank काम हो जाएगी।

इसे Dwell Time कहते है। अगर आप चाहते हो की आपकी वेबसाइट rank करे तो dwell time ज्यादा होना चहिये।

seo दो प्रकार का होता है।

On-Page SEO
on page seo हम इसलिए करते है ताकि dwell time increase हो।

on page seo user experience के लिए भी किया जाता है।

on-page SEO कैसे करते है

on-page SEO करने की कुछ steps होती है।

Keyword research
on-page SEO में सबसे पहले  keyword research करते है।

keyword user की query होती है जिसको सर्च करके visitor अपनी वेबसाइट पर आएगा।

keyword research करने के लिए google पर आपको कई सारे tools मिल जायेंगे।

जैसे ubersuggest , google trend, Answerthepublic, google keyword planner, keyword everywhere.

आप इन सभी से अपने business या ब्लॉग के according to keyword research कर सकते हो।

में आपको ubersuggest tool suggest करूँगा क्योकि आप इसमें अपने keyword से related और भी keyword देख सकते हो।

और आपको वो keyword ही use करना ही जिसकी seo difficulty 15 से कम हो।

google की algorithm rank brain के according आपको mid-tail keyword का use करना चाहिए।

जैसे budgeted shoes, mobile under 10000 या जिनमे 2 या 3 words हो आपको इन keyword का use करना चाहिए।

लेकिन आप अगर long-tail keyword का use करोगे तो आपकी website जल्दी rank हो जाएगी।

Keyword Placement

keyword research के बाद इसकी placement की बरी आती है।

आपने जो keyword research किया है उसे title, url और description में जरूर include करना चाहिए।

इसी के साथ आपको अपना keyword heading में भी include karna चाहिए

आपको keyword body में भी include करना चाहिए।

body में सिर्फ आपकी 3 या 4% ही कीवर्ड का use करना चाहिए।

जैसे अगर आपने 1000 word का article लिखा तो 1000 word में 3% keyword include होना चाहिए।

Internal और external link
आपको अपने ब्लॉग में internal और external लिंक भी include करनी चाहिए।

आपके अपने blog पर दूसरे blog की लिंक देना internal linking कहलाता है।

और अपने blog पर किसी दूसरे के ब्लॉग की link देना external linking कहलाता है।

ये भी आपके ब्लॉग को boost करने में मदद करते है।

लिंक हमेशा dofollow ही होनी चाहिए।

Alt Tag – Image Optimization
जब आप अपने ब्लॉग या website में image लगते हो तो।

alt tag में अपना keyword include होना चाहिए।

और image title में भी keyword include होता है।

Associate with search console
आपकी website google और being search कंसोल से associate होनी चाहिए।

इसके लिए आप YouTube पर बहुत से video आपको मिल जायेंगे।

ये website या blog में google में index कराने का काम करता है।

feature image size 
feature image की size 800*450px  होनी चाहिए।

Robots.txt file
ये फाइल आपके public_html में upload होनी चहिये।

अगर आपको कोई page को SERP पे disable या enable करना है।

तब इसका use किया जाता है।

sitemap.xml
public_html folder में sitemap.xml file upload करनी चाहिए।

ये google को बताता है की कोन से page को crowl करना है। और कोनसे पेज नहीं करना।

.htaccess
ये एक hidden file होती है। इस file का use broken link को किसी दूसरी लिंक के साथ redirect करते है।

जिससे 301 या 302 error न आये।

other pionts of on page seo
आपकी website google analitics से associated होनी चाहिए।

पेज load speed 3 से 5 second ही होनी चाहिए।

article में LSI keyword का use करना चाहिए।

social sharing button का use करना चाहिए।

copy कंटेंट नहीं होना चाहिए। आपकी site responsive honi चहिये। SSL code include होना चाहिए।

site को audit करना चाहिए।

digital marketing क्या है

ये सारी steps on-page SEO में करते है मतलब हमने जान लिया है की what is on page seo in hindi

Off Page SEO
off page का use हम इसलिए करते है ताकि हमारी वेबसाइट पे traffic आये।

off page seo कैसे करते है
इस seo में अपने site की लिंक किसी दूसरी sites पर paste करते है जिससे अपनी साइट पर traffic generate होता है।

ये sites कई प्रकार की होती है। इन sites का सबसे पहले domain or page authority check करते है।

फिर इन sites पर account बनाते है or अपने blog की लिंक paste करते है।

इन sites को आप google पे  सर्च करके find कर सकते हो।

social bookmarking sites
इन sites पर अपने post या page की लिंक paste इसलिए करते है।

क्योकि इन sites पर लिंक active रहती है।

जैसे reddit.com, digg.com, stumbleopen.com  आदि

आप google पे भी search कर सकते हो। social bookmarking sites list

Niche directory submission
इस तरह के सबमिशन में आपनी niche के according लिंक submit कर सकते हो।

video submission
आप video बनाके भी अपनी site को pramot कर सकते हो।

जैसे youtube पे video बनाके आप अपनी site pramot कर सकते हो।

press release submission
इस तरह से submission में आप अपने product ये service को बहुत से लोगो तक पहुंच सकते हो।

social media sharing
आप अपने site की लिंक social media पे भी share कर सकते हो।

facebook group में भी आप शेयर कर सकते हो लेकिन आपकी सिर्फ एक दिन में 2 ही लिंक group में share करनी चाहिए।

Forum Posting
इन तरह के sites में अपने niche से related article या services पर बताया जाता है comment करके

और अपने website की लिंक paste की जाती है।

article Submission
इन sites पर अपने niche के according  article लिखा जाता है। और अपनी लिंक पेस्ट की जाती है।

Question and Answer Sites
इस तरह की sites पर अपने blog से related question find किया जाता है और उनका answer दिया जाता है।

इस answer में अपने साइट की लिंक भी paste की जाती है।

सबसे popular Q n A  site Qoura है आप इस साइट पे work करके daily 1000 visitor का traffic ला सकते हो।

Image sharing
image sharing sites पर अपने article के according image चुनते है और अपने लिंक से साथ इस इमेज को सबमिट कर देते है।

Infographic sharing
इस तरह की site पर आप infographic create करते है और उन्हें अपने ब्लॉग की लिंक से साथ सबमिट करते है।

Url Pinging
इस तरह की site पे अपने blog के url को सभी search engine के लिए ping किया जाता है।

Web 2.0 
इस तरह की sites पे आप अपने nice के अनुसार article लिखते  हो और लिंक भी paste करते हो।

जैसे blogger.com, wordpress.org, wix.com

classified submission
अगर आपको अपने business या किसी भी service को internationally प्रमोट करना है तो ये सिर्फ आपके लिए है।

इस तरह की sites पर अपना business list करना चाहिए।

और आपको google my business पे भी अपना business list करना चाहिए और business review पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

तो ये था
.

तो आज अपने जाना what is seo in hindi अगर आपको हमारा आर्टिकल what is seo in hindi पसंद आया है तो please इसे share कीजिये

ताकि और भी जान सके what is seo in hindi .

ये भी जाने :

ये भी पढ़े :- Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें ?




Comments

Popular posts from this blog

Sevala Maharaj ki vichardhara

करोड़ो रुपयों की मालकिन एडल्ट फिल्म स्टार 'जेसिका जेम्स' की हुई अचानक मौत, सामने आया ये सब...