SEO करने के 12 Important Tips – वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन » WebTak



यदि आप ये article पड़ रहे हों तब में सोचता हूँ की आप जरुर एक blogger होंगे और अपने Site का SEO कैसे ठीक करें इसके विषय में चिंतित होंगे. घबराइये नहीं क्यूंकि आज हम SEO करने के 12 important tips के अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ये post लिखे हुए हैं. जिसे पूरा पढ़कर आपको ये अंदाजा तो जरुर हो ही जायेगा की आप कहाँ पर चुक रहे हैं और आपको ऐसा क्या करना चाहिए की जिससे आप अपने blog को और भी बेहतर बना सकें.
आज हम केवल एक site को कैसे optimize करें उसके विषय में नहीं जानेंगे बल्कि कैसे अपने पुरे website को optimize करेंगे उसके विषय में जानेंगे. इसके साथ search engines कैसे काम करता है उसके विषय में भी जानेंगे. सही keywords का चुनाव और बहुत से contents लिखने के पहले आपको क्या सोचना चाहिए उसके विषय में आज हम चर्चा करेंगे. लेकिन शुरू करने से पहले आपको कुछ विषयों के बारे में जरुर जानना चाहिए :
  • आपकी site किस चीज़ के ऊपर होगी या किसके बारे में होगी?
  • इसे बनाने का मुख्य purpose क्या है?
  • क्या आप सच में इसे बनाना चाहते हो?
एक बार आपको इन सभी सवालों के जवाब पता चल जाये तब आपको अपने blog के ऊपर काम शुरू कर लेना चाहिए. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर SEO के लिए 12 important tips क्या हैं और इनका हम अपने blog पर इस्तमाल कैसे करें.

Best 12 SEO Tips blogging के लिए

अगर आपको सच में अपने Blog के SEO को ठीक करना है तब आपको ये 12 SEO Tips के विषय में जरुर जानना चाहिए. तो फिर शुरू करते हैं.

1. अपने blog को एक ही niche में बनाने की सोचो.

अपने blog को एक ही category या niche में बनाने के बारे में सोचना चाहिए. इससे आप बेहतर research कर सकते हैं और Search Engines को भी लगेगा की क्यूंकि आप एक ही प्रकार के topics पर articles लिख रहे हैं इसलिए वो आपको उस topic का expert समझने लगेगा और आपके articles को google के top search results में show करेगा. वो कहते हैं न की अगर एक ही जगह में आप बार बार चोट लगायेंगे तब एक न एक बार तो वो टूट ही जायेगा. ठीक उसी प्रकार अगर आप एक ही topic के बारे में हमेशा लिखेंगे तब कोई न कोई article तो rank कर ही जायेगा जिससे आप बाकि articles को भी rank करवा सकते हैं.

2. सही Keywords का चयन करें और उन्हें सही जगह में mention जरुर करें.

आप हमेशा अपना ज्यादा समय keyword research में व्यतीत करें. इसके लिए आपको बहुत सारे free और paid tools का इस्तमाल कर सकते हैं. ये keywords का इस्तमाल आपको अपने site title, domain name, description, tagline, keywords, blog categories, page titles, और page content जैसे जगहों में करना चाहिए.
ऐसा इसलिए क्यूंकि ये keywords ही हैं जो की users search engines में search करके आपके article तक पहुँच पाते हैं. यदि आप इन keywords का सही रूप से और सही जगहों में इस्तमाल करें तब ये आपके website के SEO के लिए अच्छा है.

3. Internal Linking का इस्तमाल करें अपने site में.

ये तो सभी bloggers को पता ही है की SEO के लिए Internal linking का कितना महत्व है. लेकिन फिर भी बहुत इस बेहतरीन seo strategy का इस्तमाल अपने blog में नहीं करते हैं. आपको हमेशा सोचना चाहिए की interlinking न केवल seo के लिए सही है बल्कि visitors को भी आपके site में navigate होने में आसानी होती है. इसके लिए आप category wise में linking कर सकते हैं और इसके साथ important links को अपने home page में include कर सकते हैं.

4. ऐसे permalink structure का इस्तमाल करें जिसमें की keywords शामिल हों.

किसी भी blog में अगर permalink structure सही नहीं है तब ये उसके SEO के लिए सही नहीं है. ऊपर ये दिखने में भी सही नहीं लगता है. इसलिए ऐसा करना किसी भी blogger के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.
बल्कि आपको ऐसे URL structure का इस्तमाल का करना चाहिए जिसमें केवल text होना चाहिए, कोशिश करें की इसमें आप keywords का ही इस्तमाल करें.
एक उदहारण का इस्तमाल करते है आपके बेहतर समझ में आने के लिए : –
जैसे की पहले URL के जगह आपको दूसरा वाला इस्तमाल में लाना चाहिए .
https://example.com/?565
It should look more like this:
https://yoursite.com/seotip/

5. कोई भी चीज़ जो आपके website को slow कर रहा हो उसे Remove कर देना चाहिए.

कोई भी plugin, music player, बड़ी images, flash graphics या कोई ऐसी element जो आपके blog के speed को कम कर रहा हो उसे आपको निकाल देना चाहिए या फिर उसके जगह में उसका alternative का इस्तमाल करना चाहिए.

6. अपने keywords का इस्तमाल आप अपने images में जरुर करें.

Keywords का इस्तमाल केवल आप अपने article में ही नहीं बल्कि site के topic में, image title में, description में, और alt attributes में भी करना चाहिए.
इसके लिए आपको File name को re-title करना चाहिए जिससे आप वहां पर अपने main keywords (e.g. er4343.jpg के जगह seo-tips.jpg ) को reflect करा सकते हैं. ये SEO के दृष्टी से बहुत ही जरुरी है.

7. दुसरे websites के साथ link करें जिनके relevant content हों.

इस काम को करने के लिए आपको अपने webite में कोई blogroll, link list, या resources page को include कर सकते हैं. यदि आप कोई अच्छा सा article लिखें हैं और आपने देखा की ठीक वैसे ही प्रकार का article कोई दूसरा blogger भी लिखा है तब आपको उनके साथ आपस में link exchange करने के लिए बात करना होगा. इसके लिए आपको अपने blog के जैसे ही दुसरे blogs को ढूंडना होगा और उन्हें अपने articles के साथ link करना होगा.

8. अपने site को निरंतर Update करें.

यही तो मुख्य अंतर है Website और Blog में, जहाँ Website में static content होते हैं वहीँ Blogs में dynamic content होते है. Google जैसे search engine को हमेशा fresh articles की जरुरत होती है. वो ऐसे blogs को ज्यादा preference देते हैं. इसलिए Wikipedia जैसे directories और blogs search engine में इतना अच्छा perform करते हैं. क्यूंकि इन्हें इनके writers हमेशा update करते रहते हैं जो की लोगों को ज्यादा value प्रदान करता है.

9. आपकी website को search engines में जरुर से indexed करें.

बहुत सारे search engines आपके contents को automatically खोजकर उसके contents को index कर लेते हैं, लेकिन इसपर ज्यादा भरोसा मत करें. आपको हमेशा ये check करना होगा की आपके सभी articles को search engines जैसे की Google, Bing, और Yahoo अपने crawling bots भेजकर are crawl करें. यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तब आपको manually उन्हें indexed करना होगा.

10. हमेशा ये कोशिश करें की कैसे दुसरे websites आपसे link करें.

ये बहुत ही जरुरी चीज़ होता है SEO के लिए क्यूंकि यदि आपको दुसरे websites या blogs link करेंगे तब आपकी google rank अपने आप ही बढेंगी. इससे आपके website की authority बढ़ेगी. इसलिए जितना हो सके उतना समय link building पर बितायें. आप guest post का इस्तमाल कर सकते हैं या दुसरे competitors blog के साथ बातचीत करें और उन्हें आपके बढ़िया contents के विषय में बताएं. एक दुसरे की मदद कर आप ये link building कर सकते हैं.

11. अपने Domain Name को बार बार बदलना नहीं चाहिए.

मैंने ये देखा है की कई bloggers बिच बिच में अपने blog का नाम (domain name) बदलते रहते हैं. ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं है क्यूंकि site के ranking के लिए URL का age भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor है. इसलिए आपको patience रखना होगा और किसी के बहकावे में आकर अपने blog का URL बदलना नहीं चाहिए.
इसके साथ आपको एक ही blog में काम करना चाहिए, और बार बार नयी site नहीं बनानी चाहिए. इससे आपको ज्यादा काम करने का अवसर मिलेगा और आप अच्छे से काम भी कर सकते हैं.

12. इंसानों के तरह लिखें

ऊपर दिए गए सभी Tips आपके काम नहीं आयेंगे अगर आपके contents में इंसानी touch नहीं रहेगा. इसका मतलब है की आप जितनी भी अच्छी post लिख लें अगर उसे पढने पर लोगों को मज़ा नहीं आएगा, तब वो उसे पढने के लिए पसदं नहीं करेंगे क्यूंकि उन्हें लगेगा की ये कोई software के मदद से लिखा गया है. इसमें आपके जैसे blogger की कोई भी मेहनत नहीं दिखाई पड़ती. अक्सर लोग Robotic text को पसंद नहीं करते, इसलिए आपको इस बात का ख़ास ध्यान देना चाहिए.

Search Engine Optimization

अक्सर लोग यही पूछते हैं की SEO क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की SEO का Full form होता है Search engine optimization (SEO). यह एक प्रकार का practice है जिसमें blogger अपने contents को कुछ इस प्रकार से लिखते हैं जिससे उनके articles बड़े ही आसानी से search engines में rank हो जाते हैं और blog पर organic traffic आना शुरू हो जाते हैं. लेकिन इसके लिए articles की quality और quantity दोनों सही होनी चाहिए. सब खेल traffic का है और इसी के लिए ही SEO का महत्वपूर्ण योगदान होता है. तो चलिए SEO के कुछ important tips के विषय में जानते हैं.
Blogging एक destination है Milestone नहीं. इसके लिए आपको हर दिन कुछ न कुछ करना होगा. अपने blog को पहले से बेहतर करना होगा. ये पूरी process एक सफ़र के तरह है जहाँ आपको उम्मीद न खोकर निरंतर काम करना होगा. और हमेशा अपने readers को सबसे ज्यादा महत्व देना होगा. क्यूंकि आपका blog उन्ही के लिए है और अगर वो खुश नहीं तब आपके मेहनत करने का कोई कारण नहीं.
उम्मीद है की आपको यह लेख SEO के लिए 12 Important Tips? कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

अपने KEYWORDS का इस्तमाल आप अपने IMAGES में जरुर करें.

Keywords का इस्तमाल केवल आप अपने article में ही नहीं बल्कि site के topic में, image title में, description में, और alt attributes में भी करना चाहिए.
इसके लिए आपको File name को re-title करना चाहिए जिससे आप वहां पर अपने main keywords (e.g. er4343.jpg के जगह seo-tips.jpg ) को reflect करा सकते हैं. ये SEO के दृष्टी से बहुत ही जरुरी है. और हाँ, यह भी ध्यान रखे की images copied ना हो। इसके लिए आप स्वयं भी tools की मदद से images डिज़ाइन कर सकते है.

संक्षेप में

इस पोस्ट में आपने जाना की SEO करने के 12 important tips. मेरा मानना है की अगर आप बताए गए सभी tips को सही तरीके से पालन करें तब आपको blogging में जरुर सफलता मिलेगी. लेकिन इसके लिए आपको दो चीज़ों का ख़ास ध्यान देना चाहिए वो हैं Patience और Consistency. आपको एक दिन में या एक महीने में सफलता हाथ नहीं आएगी. इसके लिए आपको धैर्य के साथ निरंतर काम करना होगा और ऐसे ही अच्छे posts लिखने होंगे. सच मानिये आप जरुर सफल होंगे. ऐसा में इसलिए कह पा रहा हूँ क्यूंकि मैंने खुद इन tips का अपने blog में इस्तमाल किया है और आपको result पता है की Hindime.net कैसे अपने category में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

Website Google Ranking Improve कैसे करें » WebTak