करोड़ो रुपयों की मालकिन एडल्ट फिल्म स्टार 'जेसिका जेम्स' की हुई अचानक मौत, सामने आया ये सब...



Ad**t Film Star jessica jaymes Sudden Death News : एडल्ट फिल्म स्टार जेसिका जेम्स की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री जेसिका जेम्स ( Adult Film Star jessica jaymes ) अपने घर पर बेहोशी की हालत में मिली। इस दौरान उनके पूर्व पति ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एडल्ट फिल्म स्टार जेसिका जेम्स की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री जेसिका जेम्स ( Adult Film Star jessica jaymes ) अपने घर पर बेहोशी की हालत में मिली। इस दौरान उनके पूर्व पति ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://www.instagram.com/theofficialjessicajaymes/?utm_source=ig_embed
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेसिका की कुल संपत्ति करीब 4 लाख डॉलर है। उनकी संपत्ति का कोई वारिस भी नहीं है ना ही किसी के नाम वसीयत है।
जेसिका 200 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। एडल्ट फिल्मों के अलावा जेसिका ने शो भी किए हैं। जिनमें से एक ‘वीड’ नाम का शो है।

https://www.instagram.com/theofficialjessicajaymes/?utm_source=ig_embed

Comments

Popular posts from this blog

Sevala Maharaj ki vichardhara